विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वधान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के प्रसारण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वाधान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय शिक्षा समागम (Akhil Bhartiya Shiksha Samagam) कार्यक्रम का प्रसारण सामूहिक रूप से देखा गया। शनिवार 29 जुलाई 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस दो दिवसीय समागम कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है.
गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसीएल सभागार में छात्र छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से देखा। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy-NEP) उद्देश्यों तथा उसके समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में शामिल होने के संदेश को प्रंधानमंत्री के अभिभाषण में सुना तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बनने का प्रण लिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ धीरज शर्मा,कार्यक्रम समन्वयक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो महावीर सिंह नेगी, सह समन्वयक डॉ राकेश नेगी, डॉ मनीष उनियाल, डॉ कपिल पंवार, राजेन्द्र सिंह समेत एनसीसी, एनएसएस,बीए, बीएससी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।