रुड़की।कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम पहुंचकर मेयर गौरव गोयल को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव दिए।मेयर गौरव गोयल ने शीघ्र ही इन समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई कराने की बात कही है।कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जिन जगह पर नाले नहीं है,वहां नाले बनाए जाए एवं सभी नालों पर स्थाई निर्माण तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।प्रदेश कोऑर्डिनेटर रणबीर नागर ने कहा कि खाली पड़े भूखंडों पर जलभराव रोकने हेतु मिट्टी आदि का भराव किया जाए एवं कूड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।इंटक जिलाध्यक्ष रितु कंडियाल ने कहा कि जिन भूखंडों अथवा खाली जमीन पर जलभराव चिन्हित किया गया है,उसकी जल निकासी तत्काल सुनिश्चित कराई जाए एवं महामारी से रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव किया जाए।कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जलभराव के लिए मुख्य रूप से पार्षदों की गैर जिम्मेदारी एवं असंवेदनशील रवैया मुख्य रूप से जिम्मेदार है।उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड के पदेन सदस्य बने विधायकगण भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूर्णत विफल रहे हैं।मेयर गौरव गोयल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर शीघ्र अमल किया जाएगा।नगर के विभिन्न वार्डों एवं क्षेत्रों में इस बार भारी वर्षा के कारण जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है।जल निकासी के लिए नगर निगम के अधिकारी रात-दिन काम में लगे हुए हैं,लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए वह चिंतित है।नगर में नालों का अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा नालों का निर्माण भी कराया जाएगा,जिससे कि जलभराव की समस्या का स्थाई रूप से हल किया जा सके।