गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों की मांग पर स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा नालियों, गलियों पुस्तों, इंटरलॉकिंग टाइल्स आदि अलग-अलग कार्यों के लिए 3 करोड़ 56 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है जिनका शीघ्र ही शिलान्यास भी होने वाला है। श्रीनगर क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों से उनके वार्ड में होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली थी और उन्हीं कार्यों का संज्ञान लेते हुए प्रत्येक वार्ड के अंतर्गत होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु नगर निगम को तीन करोड़ 56 लाख की धनराशि के कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हर प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा अभी तीन करोड़ छप्पन लाख की धनराशि केवल श्रीनगर नगर निगम के अंतर्गत नालियों, गलियों इंटरलॉकिंग टाइल्स, पुस्तों , शौचालयों आदि के लिए स्वीकृत किये गये है बहुत जल्द श्रीनगर नगर निगम के अंतर्गत सिविर लाइन भी बिछाई जाएगी। डॉ. रावत ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम को पूरे देश में टॉप टेन में लाने के लक्ष्य से ही कार्य किए जा रहे हैं। श्रीनगर नगर निगम को अलग-अलग कार्यों हेतु तीन करोड़ 56 लाख की धनराशि स्वीकृत होने पर श्रीनगर मंडल के अंतर्गत रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ,सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों आदि ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है ।