चमोली-पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल तथा पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा घटनास्थल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लोअर चमोली का मौका मुआयना कर मौके पर मौजूद संयुक्त निरीक्षण दल के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मचारियों को दोषियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
थाना चमोली पर हल्का पटवारी नीरज स्वरूप पुत्र मदनलाल स्वरूप द्वारा दिनांक 19 जुलाई को लोअर चमोली स्थित नमामि गंगा प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट जहां की 18 जुलाई की रात्रि, प्लांट चौकीदार गणेश पुत्र महेंद्र लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। प्लांट संचालन ज्वाइंट वेंचर कंपनी मैसर्स मलिक कांटेक्टर पटियाला तथा मैसर्स कॉन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर द्वारा किया जाता है। जिसका अनुरक्षण जल संस्थान गोपेश्वर द्वारा किया जाता है।
प्लांट पर 19 जुलाई को कोतवाली चमोली के उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, अपर उपनिरीक्षक रामेश्वर प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम पंचायत नामा की कारवाई हेतु गई थी। प्लांट पर कार्यवाही के दौरान मृतक के परिजन ग्रामीण तथा आसपास के काफी लोग मौजूद थे उसी समय करंट लगने से काफी लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस और प्रशासन के द्वारा जिला अस्पताल गोपेश्वर को भेजा गया था ।
यह प्लांट ज्वाइंट वेंचर कंपनी सुपरवाइजर पवन चमोला द्वारा देखा जाता है । सीवेज ट्रीटमैंट प्लांट के विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही परिलक्षित हुई है । जिसके लिए सुपरवाइजर तथा ज्वाइंट वेंचर कंपनी के पदाधिकारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाए।
सूचना पर थाना कोतवाली चमोली पर अपराध संख्या 29/2023 धारा 304 भादवि तथा 13/31 खतरनाक मशीन विनियमन अधिनियम 1983 बनाम पवन चमोला पंजीकृत किया गया है। अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली निरीक्षक कुलदीप रावत द्वारा की जा रही है।
अभियोग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा अभियोग के सफल अनावरण वास्तविक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्वयं कोतवाली चमोली में कैंप किया है और क्षेत्राधिकारी चमोली श्री प्रमोद कुमार साह के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन कर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में विद्युत उपकरण सुरक्षा मानकों, अनुबंध की शर्तों विद्युत सुरक्षा प्रमाणपत्र आदि बिंदुओं पर गहराई से विवेचना करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल तथा पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा घटनास्थल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लोअर चमोली का मौका मुआयना कर मौके पर मौजूद संयुक्त निरीक्षण दल के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मचारियों को दोषियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए।