सुकर्म पाल राणा
हरिद्वार-भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ने अभूतपूर्व वर्षा अति वर्षा को देखते हुए हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है ,अभूतपूर्व वर्षा जून के आखिरी सप्ताह से लेकर 18 जुलाई तक कितनी वर्षा हुई ऐसी वर्षा आज तक कभी देखी नहीं गई ,ऊपर से सोलानी नदी महमूदपुर बुजुर्ग से लक्सर और खानपुर विकासखंड मे जो तबाही मचाई है ,उससे किसान की फसल है नष्ट हो गई है ,गांव में मकान गिर गए हैं, किसान की फसल को लेकर किसान पशोपेश में है, भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा विकास खंड मंत्री बहादराबाद अरविंद चौहान विकासखंड अध्यक्ष भादरा बाद खूब सिंह चौहान और विकासखंड सह मंत्री बहादराबाद विजेंद्र सिंह ने बहादराबाद विकासखंड के गांव शिवगढ़ दुर्गागंढ फूल गढ़ गोविंदगढ़ आदि गांव में खेतों में जाकर नष्ट फसलें देखें ,उसके बाद प्रांत कोषाध्यक्ष कुशल पाल जी जिला उपाध्यक्ष डॉ आजाद सिंह के साथ अकोड़ा खुर्द मैं जायजा लिया, किसानों को सरकार लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित करके मुआवजा देकर किसानों के आंसू पोंछे और किसानों पर बिजली का बिल माफ करें, किसानों को क्रेडिट कार्ड में कुछ छूट मिले ,जो भी रास्ता सरकार निकाले जिससे किसानों को राहत मिले ,इस दौरान सलेखचन्द रामलाल राजपाल सिंह सूरजभान विजेंदरी देवी केशौ देवी दिलबर धर्मवीर सिंह रघुनाथ ओमपाल सिंह मांगेराम घसीटा नरसिंह संजीव गंगाराम धर्मवीर सिंह धीर सिंह जगपाल आदि उपस्थित रहे और शासन प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है ,