गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बीज बम अभियान सप्ताह का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल को मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सम्मानित किया। इस मौके पर बीज बम की एक रिपोर्ट शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को भेंट की गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मानव एवं वन्य जीवन एक दूसरे के पूरक हैं। वन्यजीवों को जब वनों में भोजन नहीं मिलता है तक वह बस्ती में आते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रभाव खेतों में देखने को मिलता है जहां बंदर, सूअर सभी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि अब इस अभियान से शिक्षा विभाग भी जुड़ गया है। प्रदेश में 40 लाख छात्र-छात्राएं हैं यदि प्रत्येक छात्र दो-दो बीच बम बनाए और जंगलों में डालें तो इस अभियान को मजबूती मिलेगी और मानव वन्य जीवन संघर्ष में कमी आएगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने शिक्षा मंत्री से गढ़ भोज, बीज बम एवं कल के लिए जल को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग की है। इस मौके पर राज्य सहाकारी के अध्यक्ष मातबर सिंह नेगी, रोटरी अलकनंदा वैलि के अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, प्रो. यतीश वशिष्ठ, नवीन किरन ट्रस्ट के निदेशक उदय प्रताप सिंह, तत्व फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित 20 राज्यों एवं पांच देशों के 3 हजार से अधिक प्रतिनिधि वर्चुवल माध्यम से जुडे।