जसपुर -भारतीय किसान संघ उत्तराखंड उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर विकासखंड के अभ्यास वर्ग में वृक्षारोपण करके मनाया ,संगठन मंत्री उत्तराखंड का जन्मदिन 10 जुलाई अर्थात 10 + 7 बराबर सत्तरह पौधे लगाकर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने सागौन, आंकड़ा, आम, चंदन, जामुन, रुद्राक्ष ,नेम और फुलवारी के लिए गेंदा यानी कि फलदार छायादार औषधि और सुगंध के 17 वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने का संकल्प लिया, वृक्ष ही जल है, वृक्ष ही जीवन है, एक वृक्ष के नीचे गर्मी में 4 डिग्री तापमान कम रहता है, पर जाने के समय में 4 डिग्री तापमान वृक्ष के नीचे ज्यादा रहता है, वर्षा का कारण भी वृक्ष ही बन रहे हैं ,इसीलिए हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाएं ,जन्मदिन पर 59 पौधे लगाने का संकल्प लिया ,17 पौधे आग लगाए बाकी प्रतिदिन दो पौधे रोज लगाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे ,
इस अवसर पर सर्वसम्मति से तीरथ कुमार जी को जयपुर विकासखंड का अध्यक्ष चुना गया और कैलाश गिरी खंड के जैविक प्रमुख नियुक्त किए गए, जिला उपाध्यक्ष के राजकुमार उर्फ तूफानी जी की अध्यक्षता और विकास खंड मंत्री मास्टर राकेश राय के संचालन में संगठन मंत्री उत्तराखंड श्री राणा ने कहा किस संगठन मजबूत करने के लिए विकासखंड के ज्यादा से ज्यादा गांव में सदस्यता ग्राम समिति का गठन, चारों उत्सव, जैसे किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पर देसी हल्का पूजन गोपाष्टमी पर देसी गाय का पूजन ,26 जनवरी भारत माता पूजन और 4 मार्च स्थापना दिवस ,यह सभी कार्यक्रम संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से की जाते हैं,
इस अवसर पर किसानों की समस्याओं को लेकर 4 सितंबर को जसपुर तहसील पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें तीरथ नगर डैम को ग्रामसभा घोषित कर विकासखंड जसपुर से जोड़ा जाए ताकि विकास के कार्य सुचारू रूप से हो सके, तीरथ नगर डैम के तीरथ मंदिर पर आयोजित विकासखंड के अभ्यास वर्ग में पतरामपुर में बाबा की कुटिया से तीरथ मंदिर तक मार्ग को पक्का बनाया जाए, तीरथ नगर डैम में श्मशान घाट बनवाया जाए, और तीरथ नगर डैम मी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय इंटर कॉलेज बनाया जाए, इस अवसर पर लोगों के अलावा राजू ठाकुर, बाबू सिंह सैनी ,रामचंद्र जी ,छोटेलाल ,प्रवीण सिंह, लाल बहादुर सिंह, राजाराम राय, राजकुमार सैनी, राहुल ,सुनील शर्मा सहित अपने कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और भारतीय किसान संघ को मजबूत करने का संकल्प लिया,
संगठन मंत्री उत्तराखंड ने सभी को पवित्र श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं देखकर सभी का स्वागत है अभिनंदन किया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं 10 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके ,