ग्राहक पंचायत का आह्वान, किसानी में सावधानी रखना आवश्यक!
सागर / किसानों को जागरूक करने हेतु अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा बताया गया कि यह पखवाड़ा कृषि उपयोग हेतु कीटनाशक व खरपतवार नाशक दवाओं के व्यापार की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है , ऐसे में बीते वर्षो में मानक वस्तु न उपलब्ध होने के कारण किसान के श्रम, धन व संसाधन की हानि की कई घटनाएं देखी गयी हैं | ग्राहक पंचायत द्वारा सागर जिले के मालथौन ब्लॉक की दो पंचायतों कोलुआ पंचायत एवं सेवन ईश्वरबाड़ा पंचायत के सरपंच श्री विशाल कुशवाहा (लकी) एवं श्री विनीत श्रीवास्तव जी के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई | ग्राहक पंचायत के श्री गौरव सिंह भदोरिया ने किसानों को हर खरीद पर पक्के बिल लेने का आग्रह किया उन्होंने कहा पक्का बिल ग्राहकों के लिए रक्षा कवच है, जो किसी भी विपत्ति में न्याय दिलाने में सहायता करता है! प्रांत सचिव डॉ संदीप श्रीवास्तव ने किसानों को तौल की गड़बड़ी से सतर्क करते हुए हर अनाज मंडी में शासन द्वारा प्रमाणित बांट (वजन ) रखने की मांग की! जिससे किसानों को अपनी उपज का पूरा मूल्य मिले! साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड एवं प्राइवेट फाइनेंसर कंपनियों के षड्यंत्र से सतर्क रहने का आह्वान किया!
बैठक में श्री गौरव सिंह भदौरिया , डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव, श्री रवि, एवं श्री रविंद्र जी ने सहभागिता की |
दोनों पंचायतों में सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ |
अपने अधिकारों के लिए ग्रामीणों का अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सानिध्य में यह पहला कदम मानक वस्तु खरीदने की सावधानी के साथ, किसी भी खरीद पर बिल लेने हेतु रहा |