एस.पी. खाली, अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं निदेशक संस्कृत शिक्षा ने श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर का औचक निरीक्षण किया।

सहसपुर-एस.पी. खाली, अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं निदेशक संस्कृत शिक्षा ने श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक को विद्यालय का अनुशासन, विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्था, शैक्षिक वातावरण शानदार मिला। शिक्षकों, कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए एस.पी. खाली जी ने कहा कि आज उन्हें विद्यालय के परिसर का वातावरण वैसे ही दिखाई दे रहा है जैसा उनके 10 साल पहले मुख्य शिक्षा अधिकारी रहते हुए दिखाई दिया था। सभी शिक्षक अपनी अपनी कक्षा में पढ़ाते पाए गए और प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण करते पाए गए। खाली ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के परिसर में गुरुकुल जैसी ज्ञान की सुगंध महकती दिखाई दे रही है। कार्यालय कर्मचारी अपने अपने कार्यों में संलग्न पाए गए। शिक्षा निदेशक संस्कृत एस.पी. खाली ने विद्यालय के प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालय के संसाधनों को समाज की सहायता से जिस तरह बढ़ाया है,वह एक दुर्लभ उदाहरण है। डॉ. सैनी ने अभाव में भी प्रभाव दिखाते हुए अपने व्यक्तित्व के प्रभाव से कई लाख के भौतिक संसाधन समाज के सहयोग से जुटाए तथा आज विद्यालय को पब्लिक स्कूल ,प्राइवेट स्कूल जैसा वातावरण देने में सफलता पाई है। उन्होंने प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय में विज्ञान वर्ग,कृषि वाणिज्य वर्ग की मान्यता प्राप्त कर कक्षाएं संचालित करने में सफलता प्राप्त करने के लिए भी उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर निर्धन बालिकाओं की शिक्षा हेतु योगदान दिया जा रहा है जो अपने आप में एक उत्तम प्रयास है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। अंत में एस.पी. खाली ने समस्त शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह एक सच्चे शिक्षक, एक आदर्श शिक्षक की भूमिका में रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेँ क्योंकि एक शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है।