शिक्षा मंत्री से भेंट कर खाली सीटों को अन्य तकनीकी कॉलेजों की भांति स्वयं भरने की मांग करेंगे- डॉ सुनील अग्रवाल

देहरादून- गढ़वाल मंडल के विभिन्न विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की एक बैठक विधानसभा चौक स्थित होटल जेएसआर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने की डॉ सुनील अग्रवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में कॉलेजों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर विचार किया गया ,

उन्होंने बताया कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों द्वारा जानकारी दी गई कि विभिन्न कोर्सों में समर्थ पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन की संख्या 5 से 10% के बीच में रही है क्योंकि समर्थ पोर्टल लागू करने से पूर्व समर्थ पोर्टल का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया, जिससे छात्रों में जागरूकता का अभाव रहा. इस कारण से कॉलेजों में अधिकार सीटें खाली रह जाएंगी और कॉलेजों का संचालन मुश्किल हो जाएगा. कॉलेजों की तरफ से इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से भेंट कर खाली सीटों को अन्य तकनीकी कॉलेजों की भांति स्वयं भरने की मांग करेंगे. इसके अतिरिक्त क्योंकि विभिन्न बोर्डों में अभी 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं नहीं हुई है कंपार्टमेंट की परीक्षा जुलाई में होकर अगस्त तक उनके परिणाम घोषित होंगे ऐसे में रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाना आवश्यक है.

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि पिछले 2020 से कॉलेजों को संबद्धता के पत्र राजभवन से प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण छात्रों को स्कॉलरशिप मिलने में समस्या उत्पन्न होगी विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों का निरीक्षण करवा कर संस्तुति कर दी जाती है प्रवेश और परीक्षाएं भी करवा ली जाती है, लेकिन संबद्धता के पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, इस संबंध में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही राज्यपाल महोदय से मिलकर संबद्धता के पत्र जारी करने की मांग की जाएगी,

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों द्वारा यह बात उठाई गई कि विश्वविद्यालय ने अगले सत्र से निजी कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है ,इस संबंध में अध्यक्षता कर रहे डॉ अग्रवाल ने कॉलेजों का आश्वस्त किया सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट के कारण निजी कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करना विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है,

उन्होंने कॉलेजों को यह भी बताया कि cuet के माध्यम से प्रवेश की बाध्यता से मुक्त रखने हेतु केंद्रीय सरकार द्वारा यूजीसी को चिट्ठी भेजी गई है और उसी चिट्ठी के आधार पर एसोसिएशन द्वारा विश्वविद्यालय और यूजीसी से वर्तमान सत्र हेतु भी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के निजी कॉलेजों को cuet की बाध्यता से मुक्त रखने की मांग की गई है बैठक मे उपस्थित विभिन्न एसोसिएशनों द्वारा ऑल इंडिया अनेटेड विश्वविद्यालय महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल को उपरोक्त विषयों पर आगामी कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया,

बैठक में देहरादून हरिद्वार रुड़की लक्सर श्रीनगर के 52 कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिनमें मुख्य रूप से उच्च शिक्षा कल्याण परिषद के अध्यक्ष ललित जोशी नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जितेंद्र यादव, चौधरी दरियाव सिंह,हरेंद्र सिंह रावत, संदीप चौधरी, चौधरी छबील सिंह, अनिल तोमर, हरीश अरोड़ा, कमल साहनी ,निशांत थपलियाल ,अजय जसोला, सोमदत्त त्यागी, पीडी जुयाल, पीके जैन ,मनन अग्रवाल ,संजीव गर्ग, प्रेम कश्यप एचएल उपाध्याय सहित 65 साथी उपस्थित थे डॉ सुनील अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन एडिट विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन एवं अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस स्टेट्यूट्स उत्तराखंड