देहरादून- ऑल इंडिया अन एडिट विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 जून तक विस्तारित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समर्थ पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि सिर्फ 30 जून तक विस्तारित करने से अधिकांश छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाएंगे डॉ अग्रवाल ने कहा कि अभी विभिन्न बोर्डों के अंतर्गत छात्रों के कंपार्टमेंट की परीक्षा होनी है सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट की परीक्षा 17 जुलाई को है उत्तराखंड बोर्ड के कंपार्टमेंट के छात्रों की फॉर्म भरने की तिथि 7 जुलाई है और परीक्षा उसके बाद ही होगी ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम ही आज घोषित हुआ है उक्त तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट है के विभिन्न बोर्डों के कंपार्टमेंट की परीक्षाएं जुलाई में होकर उनका परीक्षा परिणाम जुलाई से अगस्त तक घोषित होगा ऐसे में क्योंकि जब राज्य विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के रजिस्ट्रेशन द्वारा ही प्रवेश होने हैं और बिना समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के उन्हें 3 राज्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल पाएगा तो अधिकांश छात्र उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश से वंचित रह जाएंगे जो छात्रों के शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन है वर्तमान सत्र में समर्थ पोर्टल के रजिस्ट्रेशन द्वारा प्रवेश के संबंध में पहले से ही 12वीं क्लास के छात्रों को जागरूक करना चाहिए था जो नहीं किया गया कोई भी नई नीति लागू करने से पहले उसका व्यापक स्तर पर समय पर प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे छात्र पहले से ही उसके लिए तैयार रहें राज्य सरकार द्वारा एक प्रदेश एक प्रवेश एक परीक्षा एक परिणाम को लेकर एक अच्छी पहल की गई है जो सराहनीय है लेकिन इसके व्यावहारिक पहलू पर ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि यह नीति छात्रों को समय पर प्रवेश और परीक्षा के लिए लागू की गई है लेकिन अगर छात्रों को प्रवेश ही नहीं मिल पाएगा तो अच्छी पहल का भी सुखद परिणाम नहीं मिल पाएगा अतएव राज्य सरकार को छात्र हितों को देखते हुए व्यावहारिक दृष्टिकोण के अनुसार समर्थ पोर्टल के संबंध में आगामी घोषणाएं करनी चाहिए ताकि प्रवेश के इच्छुक सभी छात्रों को उनकी इच्छा अनुसार कॉलेज में प्रवेश मिल सके – डॉ सुनील अग्रवाल