“ईशा डेंटल के द्वारा ग्राम जस्सोवाला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई

विकास नगर- “ईशा डेंटल एवं मेडिकल केयर सेंटर विकास नगर” एवं “देवभूमि पैथ लैब” के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम जस्सोवाला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर एवं ग्राम प्रधान प्रवीण सैनी ने किया। शिविर मे डॉ. अश्वनी सैनी ,डॉक्टर प्रेरणा सैनी एवं डा.राजीव गोयल के द्वारा विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, डॉ अमर सिंह राय एवं ग्राम प्रधान प्रवीण सैनी का माल्यार्पण कर ,स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन होता है।मनुष्य का सबसे पहला कर्तव्य अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होना चाहिए तभी आप अपने परिवार के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाने में समर्थ होंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने की आवश्यकता बताते हुए ईशा डेंटल एवं मेडिकल केयर एवं देवभूमि पैथ लैब के योगदान की सराहना की तथा कहा की नर सेवा नारायण सेवा के द्वारा ही मानव कल्याण संभव है। चिकित्सा शिविर में डॉक्टर अश्वनी सैनी दंत चिकित्सा के रूप में, डॉक्टर प्रेरणा सैनी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में, डॉक्टर अमर सिंह राय जनरल फिजिशियन एवं बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में शिविर में उपस्थित रहे। डॉ राजीव गोयल देव भूमि पैथोलॉजी के प्रमुख के रूप में उपस्थित रहे। आज के इस शिविर में सैकड़ों मरीजों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर अजय सैनी, सुमित सैनी, विपिन सैनी, अमृतलाल सैनी, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रमोद, सिद्धार्थ चौधरी, एडवोकेट सुमिँद्र सैनी, सचिन सैनी,सतीश पाल आदि उपस्थित रहे।