देवभूमि में पत्रकारों के हिताें में उत्तराखण्ड सरकार कब लेगी निर्णय

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों बंधुओं और उनके परिवार को जन आयोग्य के योजना के अन्तर्गत 5 लाख का निशुल्क चिकित्सा प्रदान किये जाने के संबधं में लिखित आदेश दे दिया गया है वही देवभूमि के पत्रकारों के हीतो में उत्तराखण्ड सरकार कब यहा निर्णय लेगी देवभूमि उत्तराखण्ड के पत्रकार बिना किसी स्वार्थ धूप, सर्दी बरसात के मौसम को झेलकर ईमानदारी से निष्पक्ष पत्रकारिता करते है वह आम जन की समस्याओं की आवाज को सरकार तक समाचार पत्र (न्यूज पेपर) टीवी चैनलों, पोर्टल के माध्यम से सरकार तक पहुचाती है। क्योंकि आम जनता की अवाज पत्रकार बनता है वह उनकी समस्याओं का सुनता व समझता है जिससे वह सरकार तक उनकी समस्याओं को पहुंचाता है, सरकार योजना बनाकर आम जनता की समस्याओं को हल करता है। पत्रकारों और उनके परिवारों के हितों के लिए जैसे उत्तरप्रदेश सरकार सुविधा प्रदान कर रही है वैसे उत्तराखण्ड सरकार कब उत्तराखण्ड के पत्रकारों को कब ऐसी सुविधा प्रदान करेगी ये बड़ा प्रश्न है।