सहसपुर-ग्राम पंचायत भाउवाला के बूथ संख्या 84 पर आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर उपस्थित रहें
विधायक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर श्यामा प्रसाद जी के बलिदान के बारे में बताया।
विधायक ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी मानवता के उपासक व सिद्धान्तवादी व्यक्ति थे। उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर निरन्तर प्रयासरत थे। वे जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उनका कहना था कि एक देश एक विधान होना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी संगठन वाली केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा-370 और 35-A समाप्त कर उनके सपने को साकार किया है।
भारतमाता के लिए उनका संकल्प एवं विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है। राष्ट्रहित के प्रति उनका समर्पण सदैव हमें देशसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर महंत इंद्रेश अस्पताल के पीआरओ डॉ. प्रदीप शुक्ला जी, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी जी, यशपाल नेगी जी, ग्राम प्रधान रमा थापा जी, डॉ. धीरज जोशी जी, डॉ. नवीन जोशी जी, विनोद थापा जी, भगवती सती जी, कार्यक्रम संयोजक एवं जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण पंवार जी, अरुण नेगी जी, विवेक रावत जी, सुमन सकलानी जी, प्रदीप पंवार जी आदि एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।