गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का “नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम” ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर स्कूलों तक लगातार है जारी।
उत्तराखण्ड राज्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत” दिनाँक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजन के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही एवं युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनाँक 23.06.23 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र के TGMO टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी यूनियन के सभी ड्राइवरों व सदस्यों वह यात्रियों आसपास के सभी जनमानस , पुलिस टीम को नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ यातायात, साइबर अपराधों व महिला सम्बन्धित अपराधों के लिए जागरूक करते हुये,
बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी लोगों को को नशे का सेवन ना करने व नशा मुक्त भारत बनाये जाने की शपथ भी दिलाई गयी।
पुलिस टीम द्वारा समाज के बेहतर निर्माण के लिये सभी व्यक्तियों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की गयी।