गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज 22 जून को श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी में आयोजित हुआ लाभार्थी सम्मेलन 150 से अधिक लाभार्थियों को मंत्री धन सिंह रावत ने किया सम्मानित 150 लाभार्थियों को वितरित किए चेक
सहकारिता विभाग पंडित दीनदयाल ऋण वितरण के अंतर्गत 13 लाभार्थियों को 25 लाख ऋण वितरित किया गया
पैठाणी में बृहस्पतिवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत ऐसा कोई परिवार नहीं है जो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं से अछूता हो अभी तक श्रीनगर विधानसभा में 29000 परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन और 23000 परिवारों को शौचालय दिए गए हैं वर्तमान में हमारी सरकार 1,80,000 परिवारों को मुफ्त 3 गैस सिलेंडर दे रही है अकेले पौड़ी जनपद में सहकारिता विभाग के द्वारा 100 करोड़ ऋण वितरित किया जा चुका है कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी बनास में जल्द ही 4 और नए कोर्स चलाए जाएंगे उन्होंने इस दौरान क्षेत्र वासियों से अपील की कि 1 दिन परिवार के साथ महाविद्यालय में भ्रमण के लिए अवश्य पहुंचे
इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल रहा है, श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने 150 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 150 लाभार्थियों को इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सह रावत द्वारा लाभार्थी चेक वितरित किए गए सहकारिता विभाग के अंतर्गत 13 लाभार्थियों को तीन लाख और 1-1 लाख के चेक वितरित किए गए साथ ही लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सम्मेलन में केंद्र सरकार के नौ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, पैठाणी मंडल अध्यक्ष आनंद रावत, पाबौ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, जिला पंचायत सदस्य गणेश राठी, जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी, गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौथाण, प्रियंका रावत ,कौशल्या भट्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे,