गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स वॉइस के माध्यम से विगत एक वर्ष से विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की जा रही थी कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम वर्ष 2015 से लागू हुआ है तब से लेकर अभी तक बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जाे किसी न किसी विषय में बैक लगने के कारण डिग्री से वंचित रह गए थे ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक अंतिम अवसर विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए क्योंकि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी पहाड़ी क्षेत्रों से आते हैं जिस वजह से उन्हें समय पर कई जानकारियां नहीं मिल पाती है साथ ही साथ कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। गढ़वाल विश्वविद्यालय मे इस वर्ष स्वर्णिम जयंती भी मनाई जा रही है इसलिए विद्यार्थियों को एक अंतिम अवसर दिया जाना चाहिए इस पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए कार्य परिषद ने दिनांक 30 मई 2023 की बैठक में शिक्षण सत्र 2015-16 से सत्र 2021-22 के बीच नामांकित हुए ऐसे छात्र छात्राओं को किसी भी सेमेस्टर के पेपर थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स वॉइस के संस्थापक सौरभ चंद्र सानू ने विशेष रुप से प्रति कुलपति तथा सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार का विशेष धन्यवाद अदा किया तथा कहा कि यह विद्यार्थियों की जीत है।