बाल फिल्म महोत्सव के अवसर पर एलीफेंट विस्पर नामक डॉक्यूमेंट्री स्कूली छात्र-छात्राओं को पौड़ी मुख्यालय के प्रेक्षाग्रह में दिखाते हुए डॉक्यूमेंट्री के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर – जनपद पौड़ी में 18 जून को पौड़ी बाल फिल्म महोत्सव_ 2023 के अवसर पर आज जनपद मुख्यालय के प्रेक्षागृह में स्कूली बच्चों को एलीफेंट विस्पर नामक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान मशहूर सिनेमैटोग्राफर करन थपलियाल ने स्कूली बच्चों और उपस्थित जनमानस से अपने अनुभव साझा किए तथा विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया और उनके प्रश्नों का जवाब दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान भी उपस्थित हुए तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को डॉक्यूमेंट्री से प्रेरणा लेते हुए वन्यजीवों और प्रकृति के साथ अपनी सकारात्मक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए सीख लेने का संदेश दिया। बच्चों ने जिलाधिकारी का बाल फिल्म महोत्सव में स्वागत भी किया। डॉक्यूमेंट्री देखने के पश्चात करन थपलियाल ने बच्चों के साथ बातचित करते हुए कहा कि कोई भी युवा किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है बशर्ते उसको अपनी जानकारी हो कि उसको किस क्षेत्र में मजा आता है और उसकी क्या हॉबी है। हॉबी जानने के बाद उसमें अपना कैरियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण भाव से लग जाना चाहिए। उन्होंने विस्पर एलीफेंट डॉक्यूमेंट्री का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे हमें यह संदेश मिलता है कि हम इंसान प्रकृति और वन्यजीवों के साथ मिलजुल कर भी सरवाइव कर सकते हैं। उन्होंने इस दौरान डॉक्यूमेंट्री बनाने तथा फिल्म क्षेत्र में कैरियर बनाने के मार्ग में आने वाली चुनौतियां, की जाने वाली तैयारियों और जरूरी मूलभूत बातों को युवाओं से साझा किया।