Learning with उलार समर कैंप कीर्तिनगर के दूसरे दिन रचनात्मक बाल कार्यक्रम में बच्चों को योग विद्या कविता लेखन संदर्भ दाता में विभिन्न विद्याओं पर बच्चों के साथ चर्चा।

गबर सिंह भंडारी

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल-Learning with उलार समर कैम्प कीर्तिनगर के दूसरे दिन पौड़ी से रचनाधर्मित शिक्षक आशीष नेगी ने कहानी एवं कविता लेखन के सन्दर्भ दाता के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने कला और जीवन पर बच्चों के बीच सहजता के साथ बात रखी। जिसमें कला के विभिन्न विधाओं पर बच्चों के साथ चर्चा की।उन्होंने बच्चों को स्टोरी टेलिंग के गुर सिखाये साथ ही छोटी चिड़िया की कहानी भी सुनाई।अंत में उनके द्वारा लगाई कविता पोस्टर की प्रदर्शनी को बच्चों को दिखाते हुवे कला के कई पहलुओं को छुआ । बच्चों ने भी कविताओं और चित्रों को देख कर बहुत से प्रश्नों को पूछ कर अपनी जिज्ञासाएं आशीष नेगी के सामने रखी।
इससे पूर्व प्रातः काल नियत सत्र के सन्दर्भित व्यक्ति के रूप में कु. संचिता राणा व साक्षी रावत ने बच्चों को योग विधा सिखायी, जिसमें ताड़ासन,पार्श्व ताड़ासन, त्रिकोण आसन, सूर्य नमस्कार,उष्ट्र आसन,गौमुख आसान, स्कन्दआसन
पश्चिमोत्तानासन
अनुलोम विलोम प्राणायाम प्रमुख रहे, वही ब्लैक बैल्ट धारी मानसी ने एक बार फिर से बच्चों को कराटे के माध्यम से आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया।
वही आज के तीसरे सत्र में अंकित भट्ट ने बच्चों को रंगमंच की विभिन्न विधाओं से अवगत कराया।
आज की कार्यशाला में नामचीन चिकित्सक सर्जन डा०लोकेश सलुजा व रेडियोलोजिस्ट डाक्टर रचित गर्ग सयुंक्त चिकित्सालय श्रीनगर ने उपस्थित होकर आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की
रचनात्मक बाल शिविर में अरविंद नेगी, रजनीश कोठियाल, अरूण ढौढियाल, दीपक भैगवाल, प्रदीप अथ्वाल,जय कृष्ण पैन्युली,राजीव उनियाल, माधव गैरोला, संदीप मैठाणी, सतीश बलुनी, देवानन्द बहुगुणा चैतन्य कुकरेती उपस्थित रहे
संचालन कमलेश जोशी ने किया
कल दिनांक 16 जून 2023 को learning with उलार की गतिविधि
1 स्कैच व पेन्टिंग प्रदीप रावत
2 पेपर क्राफ्ट अरूण ढौढियाल
3 मुखौटा निर्माण दीपक भैगवाल
4 नशा मुक्ति-साइबर क्राइम को लेकर संवाद उत्तराखंड पुलिस
प्रात कालीन सत्र-योग/ कराटे।