बच्चों के लिए खेल खेल में सीखने का सबसे बेहतर मंच learning with उलार– कैलाशी जाखी नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर गढ़वाल द्वारा छात्रों में उनकी रूचि अनुरूप कौशलात्मक विकास कर नवीन शिक्षा नीति की संकल्पना को जीवित करने की संकल्पना को लेकर 11 से 15 आयु वर्ग को लेकर उलार नाम से रचनात्मक बाल शिविर का आयोजन का शुभारंभ आज दिनांक 14 जून 2023 को नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी , गुरूद्वारा कमेटी श्रीनगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह लक्की भाई द्वारा किया गया, अपने सम्बोधन में कैलाशी जाखी द्वारा रचनात्मक बाल शिविर की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी कीर्तिनगर क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों में अपनी ओर से भरसक सहयोग का आश्वासन दिया गया
आज दिनांक 14 जून 2023 प्रथम दिवस अंकित भट्ट( थियेटर), कुमारी मानसी (कराटे), कुमारी संचिता राणा व साक्षी (योग) का प्रशिक्षण दिया गया,
योग के महत्व को बताते हुए कु.संचिता राणा व साक्षी ने ताड़ासन,पार्श्व ताड़ासन, त्रिकोण आसन, सूर्य नमस्कार,उष्ट्र आसन,गौमुख आसान, स्कन्दआसन पश्चिमोत्तानासन अनुलोम विलोम प्राणायाम की क्रियाए करवाई, वही आत्मरक्षा हेतु मानसी जोशी ने कराटे का प्रशिक्षण दिया, आज के परिवेश में विशेष रूप में आत्मरक्षा हेतु कराटे का महत्व ज्यादा है, बच्चों ने खूब आनन्द लिया वही थिएटर विधा की बारिकियो को अंकित भट्ट ने बच्चों को रूबरू कराया, जिसमें बच्चों को आत्म प्रस्तुतिकरण के गुर सिखाये कार्यशाला के प्रथम दिवस पर बच्चों को बाल रंगमंच की विधा से परिचय करवाया गया। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को संगठित रूप से कार्य करने, स्कूली पढाई और रंगमंच के बीच सामंजस्य तथा बच्चों के भीतर छिपी प्रज्ञा व प्रतिभा को मंच पर लाने की कोशिश पर काम किया गया।
आयोजन में डाक टिकट सग्रह संजय कुमार , माटी की चित्रकारी जय कृष्ण पैन्युली, काष्ट शिल्प प्रदर्शिनी अरविंद नेगी, विकास बिष्ट, फोटो प्रदर्शनी पीयूष उनियाल, पहाडी भवन प्रतिकृति रजनीश कोठियाल,मुखौटा प्रदर्शिनी दीपक भैगवाल, कागज के फूल अरूण ढौढियाल , हिमांशु स्केच व पेन्टिंग की प्रदर्शिनी भी लगाई गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर यंशवत सिंह नेगी , शैलनट अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत जाखी,प्रदीप अथ्वाल, जय कृष्ण पैन्यूली, डी,सी किमोठी, जगदीश वर्धन, अंजू ध्यानी, अरविंद नेगी, रजनीश कोठियाल, अरूण ढौढियाल, दीपक भैगवाल, संदीप मैठाणी , राजीव उनियाल, चैतन्य कुकरेती, माधव गैरोला,ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई की कार्यक्रम का संचालन कमलेश जोशी ने किया।
कल की गतिविधि कहानी लेखन, आशीष नेगी,दीपक भैगवाल मोखोटा निर्माण,कराटे मानसी जोशी व कुमारी संचिता राणा व साक्षी रावत सन्दर्भित समूह के रूप में शिविर में उपस्थित रहेगे।
टीम उलार अरविंद नेगी, कमलेश जोशी, रजनीश कोठियाल महेश गिरि मुख्य संयोजक उलार रचनात्मक बाल शिविर श्रीनगर गढ़वाल।