विश्व रक्तदाता दिवस पर बेस चिकित्सालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
आईटीबीपी गौचर के जवानों एवं जल विद्युत परियोजना बेडुबगड़ के कर्मचारी अधिकारियों ने किया रक्तदान
श्रीनगर शहर में रक्तदान में आगे रहने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं एवं युवाओं का किया सम्मान
बिना लोभ-लालच व जाति धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान में आगे आए
रक्तदाता दिवस पर हुआ 80 यूनिट रक्तदान
गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में ब्लड़ बैंक के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। जिसमें रक्तदान शिविर भी ब्लड़ बैंक द्वारा लगाया गया। जिसमें आईटीबीपी गौचर से आये जवानों ने रक्तदान अमृत महोत्सव पर 25 यूनिट रक्तदान किया। जबकि रुद्रप्रयाग जिले के बेडुबगड़ में जल विद्युत परियोजना में लगाये गये ब्लड़ डोनेशन कैंप में 55 यूनिट रक्तदान हुआ। उक्त दिवस पर कार्यक्रम में सभी लोगों ने बिना किसी लोभ-लालच के, जाति-धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करने की भी शपथ ली। समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान के काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं एवं युवाओं को भी सम्मानित किया गया।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देश पर ब्लड़ बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस या अन्य दिवसों पर रक्तदान शिविर लगाने के तहत ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार द्वारा बेस चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अस्पताल के एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट, मां फांडेशन की सचिव प्रभा खंडूडी, आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेट डॉ. गोविंद बीएस, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री डॉ. सुधीर जोशी, डॉ सचान भट्ट आदि लोगों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर रक्तदान विशेष सहयोग देने पर अदिति न्याय व बन्नू धाम के संस्थापक गिरीश पैन्यूली, मॉ फाउंडेशन की सचिव प्रभा खंडूडी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री डॉ. सुधीर जोशी, ऋतित्व कंपनी के सुभाष अग्रवाल, रोटरी क्लब के मो. आसिफ, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज रावत, सरपंच राजेन्द्र आर्य, भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि को सम्मानित किया गया। जिसके बाद ब्लड़ बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें आईटीबीपी के गोविंद बीएस, कौशल शर्मा, बी नरेश के नेतृत्व में जवानों ने 25 यूनिट रक्तदान किया गया। जबकि जल विद्युत परियोजना बेडुबगड़ में ब्लड़ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.विक्टर के नेतृत्व में चलाये गये रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम में डॉ. शीला चौधरी, डॉ पवन भट्ट, ब्लड़ बैंक के भावना, अनूप सती, प्रदीप रावत, अमित कांत, सरोज, सूरवीर सिंह, आशीष नौटियाल, आशीष उनियाल, हरेन्द्र राणा, मनमोहन सिंह आदि मौदू थे।