सब्जियों के वाहनों में आ रहे बाहरी लोगों का सत्यापन करे प्रशासन
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर मांग उठाई
बोले, बिना सत्यापन के कई बाहरी लोग यहां रह रहे
गबर सिंह भंडारी श्रीनगर। श्रीनगर भाजपा मंडल ने जिलाधिकारी पौड़ी से नजीबाबाद सहित अन्य स्थानों से ट्रकों में रात्रि के वक्त गढ़वाल क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कराये जाने की मांग उठाई है। कहा कि बाहरी लोग हर दिन सब्जियों से अन्य सामानों के ट्रकों में बैठकर यहां पहुंचते है और कुछ दिन यह ठहरने के बाद चलते बनते है, तथा कुछ यहीं रूक जाते है, ऐसे लोगों का जल्द प्रशासन को सत्यापन कराना चाहिए। भाजपा ने प्रशासन से यह भी मांग उठाई की, जो लोग बाहर से यहां लोगों को ला रहे है, उनकी भी जांच पड़ताल की जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र में आये दिन बाहरी व्यक्तियों द्वारा कई प्रकार के कृत एवं घटनाएं की जा रही है, इसके मद्देनजर जल्द बाहरी व्यक्तियों का गढ़वाल क्षेत्र में सत्यापन होना जरूरी है। कहा कि पौड़ी जिला मुख्यालय और श्रीनगर से होकर ही अत्यधिक लोग पहुंच रहे है। जो बिना सत्यापन कराये यहां पहुंच रहे है। धिरवाण ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल से श्रीनगर शहर में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु जल्द अभियान चलाने की मांग उठाई है। कहा कि उक्त सत्यान के विषय पर प्रशासन को जल्द त्वरित गति से कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि गढ़वाल क्षेत्र में शांति कायम रह सके। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण ने कोतवाली निरीक्षक को भी ज्ञापन देकर तेज रफ्तार से चलने वाले मोटरसाइकिल चालकों एवं नशे के बढ़ते चलन पर रोक लगाने की मांग उठाई है। कहा कि शहर में तेज रफ्तार एवं बाइकों को तरह तरह की आवाजें लगाकर युवा चल रहे है, जो ध्वनि प्रदूषण बढ़ा ही रहे है साथ ही तेज रफ्तार से चलने से राहगीरों को चोटिल कर रहे है। उन्होंने जल्द पुलिस प्रशासन से उक्त मामले में कार्यवाही की मांग की है।