राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के कर्मचारी जायेंगे हडताल पर -सुनील भंडारी

देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की एक बैठक देहरादून में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी की , बैठक में प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अब तक कार्मिक हित में किये गए कार्यो पर चर्चा की गई।कार्मिको की मांगो/समस्याओ के निस्तारण हेतु चर्चा की गई,
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि आने वाले समय में एन०एच०एम चलता रहे या बंद हो हर सूरत में हम सभी को अपनी JOB SECURITY चाहिए
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी मांगो की अनदेखी करने पर शीघ्र ही प्रदेश व्यापी हडताल पर जाने का निर्णय लिया है ,जिसकी तारीख की घोषणा यूनियन द्वारा शीघ्र ही शासन प्रशासन को दे दी जायेगी पूरे प्रदेश में एन एच एम कर्मचारियों को 2-3 महीने से भी वेतन नहीं मिला है ,
प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि “शासन और सरकार अभी तक हमारी माँगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं ले पाए हैं।
श्री भंडारी ने कहा उत्तराखंड में राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के 4,500 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनमे एएनएम, डॉक्टर्स, नर्सेज सभी शामिल हैं। ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने को मजबूर हैं। राज्य सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो हम सभी अपनी हड़ताल को आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होंगे।”

श्री विनोद पैन्यूली प्रदेश अध्यक्ष टीबी यूनियन उत्तराखण्ड एवं जिला अध्यक्ष एन एच एम देहरादून ने कर्मचारियों के समय से वेतन एवं ईपीएफ जमा न होने पर रोष व्यक्त किया है
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील भन्डारी जी डा अमरिंदर कालरा मनीष तोमर, देवंती डबराल विनोद पैन्यूली ( प्रदेश अध्यक्ष टी बी यूनियन) अनूप , दिनेश, मनजीत ,पुष्कर एवं सभी 13 जिलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,