गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – देवप्रयाग विकासखंड के भल्ले गांव क्षेत्र से सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन भट्ट ने भल्ले गांव क्षेत्र में मिनी सचिवालय खोलने की मांग की है। इस संबंध में सुमन भट्ट ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बीडीओ देवप्रयाग के माध्यम से प्रस्ताव भी भेजा है। साथ ही जिला मुख्यालय टिहरी पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी को भी प्रस्ताव दिया है। सुमन भट्ट ने बताया कि टिहरी जिले के विभिन्न विकासखंडों में दीनदयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय कार्यालय खोले जा रहे हैं। जिसमें प्रधान, क्षेत्र पंचायत, पंचायत सचिव अधिकारियों सहित क्षेत्र की जनता के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। मिनी सचिवालय में कंप्यूटर रूम और शौचालय की भी व्यवस्था होगी।
यहां क्षेत्र के ग्रामीण परिवार रजिस्टर की नकल, स्थाई निवास जाति प्रमाणपत्र, खतौनी की नकल की सुविधा सहित अपनी समस्याएं भी दर्ज करा सकते है।
सुमन भट्ट ने कहा कि देवप्रयाग विकासखंड के अंतर्गत भल्ले गांव राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित है। यहां का बाजार आस पास के 70 गावों का केंद्र हैं। भल्ले गांव में एसबीआई बैंक, पोस्ट ऑफिस, सहकारी बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी, पटवारी चौकी, 1 इंटर कॉलेज, तीन प्राथमिक विद्यालय सहित बाजार उपलब्ध है। यदि भल्ले गांव में मिनी सचिवालय खोला जाता है तो क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।
सुमन भट्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 2 वर्ष पूर्व उनके द्वारा रुमधार न्याय पंचायत में भल्ले गांव के पास केंद्रीय विद्यालय खोलने हेतु विकासखंड देवप्रयाग के माध्यम से प्रस्ताव पारित करवा कर जिला प्रशासन को भेजा गया था। जिस पर आज तक शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।