सहसपुर-विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पेलियो नाथूवाला पंपिंग पेयजल योजना निर्माण कार्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों संग पूजार्चन कर शुभारभ किया।
योजना का कार्य केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ₹226.21 लाख की लागत से स्वीकृत कराया गया हैं। जिसमे से लगभग ₹185.64 लाख पेयजल संबंधी कार्यों पर एवं ₹ 19.73 लाख कंजर्वेशन कार्यों पर खर्च किया जायेगा।
विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा हैं। सबको स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो इस हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा की पेलीयो नाथू वाला पंपिंग पेयजल योजना से ग्राम पेलियो नाथूवाला, डोंकवाला, और केशोवाला की करीब 2000 आबादी लाभान्वित होगी और उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
योजना के अंतर्गत 100 किलो लीटर क्षमता के ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण और 300 एमएम व्यास के एक नलकूप का निर्माण किया जाएगा। साथ ही राइजिंग मैन पाइप लाइन बिछाने और घरेलू संयोजन का कार्य भी योजना में सम्मिलित हैं।
इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने मिठाई बांटकर विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस दौरान उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों समेत ग्राम प्रधान मनोज कुमार, उप प्रधान बलवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश उनियाल, जिला मंत्री दयानंद जोशी, कुलदीप कठैत, अनिल चौहान, जयराम कश्यप, अनिल कुमार, कलम सिंह, मनमोहन सिंह कश्यप, मोहित कश्यप, मुकेश चौहान, रजनीश ध्यानी, रमेल सिंह, हुकुम कश्यप आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहें।