गबर सिंह भंडारी
कीर्तिनगर/श्रीनगर – आज हमें पंपिंग योजना के विषय में अवगत करा रहे हैं भगवान सिंह चौधरी वन यू के टीम सामाजिक संगठन भिलंगना ब्लॉक अध्यक्ष टिहरी कीर्तिनगर विकास खंड पट्टी हिसरियाखाल के अंतर्गत गाँव जखेर, कोठी गदनी,मल्ला और तल्ला जाबर और भी नजदीकी कई गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि हम पानी की समस्या से बहुत परेशान है l खासकर गर्मी के समय बच्चों की छुट्टियां होने के कारण जब हम लोग गाँव आते हैं परन्तु गांव में पानी नहीं होने के कारण हमे वापिस जाना पड़ता है l ग्रामीणों की शिकायत है कि जब बच्चों से अगले साल गाँव आने के लिए कहा जाता है तो हमारे बच्चे गांव आने से साफ मना कर देते हैं l ये सुन कर बहुत बुरा लगता है l ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय जब नदी अपने उफान पर होती है तब भी पानी नहीं आता l एक हैंड पंप है उससे कैसे गुजारा होगा l गाँव में महिलाएं और बुजुर्ग अधिक हैं आप ही बताएं वो ऊपर पहाड़ पर अपने घर तक पानी कैसे ले जायेंगे ? अपने पशुओं को क्या पिलायेंगे ? कई बार तो ग्रामीणों को रात भर पानी के लिए बैठना पड़ता है l हर घर नल हर घर जल योजना भी विफल होती नजर आ रही है ग्रामीणों ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और सरकार से निम्न बिंदुओं के अनुसार इस पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र कराने की मांग की है ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि बिंदु न (१ ) ग्राम सभा जखेर, जिसमें ग्राम जखेर , कुलियाडा स्वाडा तथा बागियों शामिल हैं एवम ग्राम सभा कोठी गदनी और जाबर के लिए एक टैंक् झंडीधार /मुंगरिया मे बनाया जाये l
२ ) टैंक के पास जहां पर पानी खोलने का गेट वाल्व है वहाँ एक चैंबर बनाया जाये l वहाँ गेट लगाकर उसकी चाबी संबंधित कर्मचारी को दी जाए l
३) निर्मित टैंक से कम से कम 4 इंच की पाईप लाइन सभी गांवो के लिए डाली जाये l बीच मे किसी को कोई कनेक्शन ना दिया जाये l
४) यदि बिंदु संख्या (१) मे कोई वैधानिक परेशानी है तो मैदेवखाल के टैंक से ग्राम जखेर के लिए एक 4 इंच की सीधी पाईप लाइन डाली जाये l बीच मे किसी भी गाँव को कोई क्नेक्शन ना दिया जाये क्योंकि ग्राम जखेर के टैंक की दूरी जिस टैंक से इसमें पानी आता है काफी दूरी पर है और ऊंचाई भी काफी अधिक है l ग्राम जखेर के टैंक तक पानी पहुँचते पहुँचते पानी समाप्त हो जाता है l ग्रामीणों ने कहा कि जब हमारे विधायक धन्यवाद यात्रा के दौरान ग्राम जखेर आये थे, तो विधायक साहब ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 करोड़ की योजना पास करवाने की बात कही थी l हमारे गाँव मे भी टैंक बनवाने का वायदा किया था उस पर शीघ्र कार्य होना चाहिए l ताकि बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों को पानी नसीब हो सके ,इस गम्भीर समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करे सरकार।- भगवान सिंह चौधरी वन यू के टीम सामाजिक संगठन भिलंगना ब्लॉक अध्यक्ष टिहरी