गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन द्वारा हर साल की तरह इस बार भी प्रसिद्ध चित्रकार बी. मोहन नेगी की याद में बच्चों का पांचवा चार दिवसीय समर कैंप बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आज से आयोजित किया जा रहा है। आज समर कैंप के शुभारंभ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन लता पवार ने कहा कि बच्चों के अंदर कुछ ना कुछ रचनात्मकता होती है समर कैंप उसे निखारने का कार्य करता है इस तरह का प्रयास सराहनीय है। प्रसिद्ध जनकवि अतुल शर्मा ने “नदी तू बहती रहना” गीत की बच्चों के साथ संगत की और उन्होंने कहा की बच्चों का अहम योगदान होता है समाज के निर्माण में वह देश और समाज का भविष्य है और इस प्रकार के क्रियाकलाप उन्हें सही दिशा की ओर ले जाएंगे। सरस्वती लर्निंग अकैडमी के प्रबंधक राजेंद्र नेगी ने कहा कि बच्चे जहां मोबाइल की दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं वहां ऐसा रचनात्मक प्रयास होना बहुत बड़ा काम है। आज समर कैंप के पहले दिन गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हरेंद्र द्वारा पेंटिंग के गुर सिखाए गए। छात्रा शालिनी गोदियाल ने समूह नृत्य,हेमंत राय वह मधु द्वारा थिएटर सिखाया गया तथा अंजलि बुटोला और कुलदीप द्वारा बच्चों को संगीत सिखाया गया। श्रीनगर के विभिन्न स्कूलों के चौथी क्लास से दसवीं क्लास के बच्चे समर कैंप में बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह समर कैंप 4 दिनों तक चलेगा जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, समूह नृत्य, पेंटिंग,ड्रामा आदि सिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप रमोला ,अध्यक्ष एआईडीएसओ पौड़ी जिला कमेटी, कार्यक्रम के सहयोगी ऑल इंडिया छात्र संगठन के सदस्य रेशमा पंवार, कुलदीप रमोला, आदित्य, छात्र प्रतिनिधि मोनिका चौहान, संदीप, सुमित नेगी, भानु, पूजा भंडारी, संतोषी, नेहा, तनुजा आदि ग्रुप के सदस्यों ने समर कैंप में सहयोग दिया।