गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधो के प्रति पौड़ी पुलिस है सजग।
दिनांक 22.05.2023 को थलीसैंण क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति द्वारा थाना थलीसैंण पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक व्यक्ति माधव सिंह द्वारा उसकी मौसी के साथ मारपीट करते हुये दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर कर भाग गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा घटना की गंभीरता का संज्ञान लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित करने को आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पौड़ी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष थलीसैंण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
वादी का नाम व पता
विनोद सिंह पुत्र जय सिंह, ग्राम-भेड़गांव मल्ला, उफरियाखाल, पो0-सराईखेत, थाना-सल्ट (अल्मोड़ा)
अभियुक्त का नाम व पता
माधव सिंह पुत्र पान सिंह, निवासी-भेड़गांव मल्ला, पोस्ट-उफरियाखाल, थाना-थलीसैंण, जनपद पौड़ी।
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक संजीव मंमगाई
2. अपर उपनिरीक्षक निजाम अली
3. आरक्षी 329 ना0पु0 विनोद नेगी
4. होमगार्ड अनिल