पशुओं को बीमारी से निजात पाने हेतु पशु चिकित्सक गांव-गांव में लगाएं कैंप – डॉ. धन सिंह रावत

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को दिए निर्देश उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा राठ क्षेत्र में पशुओं पर होने वाली लंपी जैसी बीमारी से निजात पाने हेतु जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गांव गांव में सिविर लगाने के निर्देश दिए गए थे जिससे आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र बिष्ट के द्वारा राठ क्षेत्र में अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर पशुओं की बीमारी को देखा गया साथ ही उनका इलाज भी प्रारंभ कर दिया गया है पौड़ी जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र बिष्ट का मानना है कि प्रथम दृष्टया यह बीमारी लंपी कही जा सकती है देवेंद्र बिष्ट ने गांव वालों को बीमारी के संबंध में जानकारी भी दी ।। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया गया कि शीघ्र ही लंपी जैसी बीमारी से क्षेत्र वासियों को निजात मिलेगी – गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौड़ी गढ़वाल ।।