हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला*

* गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल – हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन 25 मई से 27 मई से तक चौरास परिसर में किया जा रहा है। इस 3 दिवसीय कार्यक्रम “Interdisciplinary Approach, of Statistical Techniques in Research Methodology मे विख्यात सांख्यिकी विद, विभिन्न सांख्यिकी तकनीकियों की जानकारी जो कि शोध के लिए महत्वपूर्ण होती है, देंगे । Statistical Software का शोध में विश्लेषण हेतु विस्तृत जानकारी इस 3 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत विभिन्न श्रोतों में देंगे जो कि कि विभिन्न विष‌यों में कार्यरत शोधार्थियों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर होगा । Statistical Software में विशेष‌ज्ञ / महारत प्राप्त सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा महत्वपूर्ण एवं नवीनतम सांख्यिकी तकनीकियों का प्रयोग कैसे शोध में किया जा सकता है, के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध करवाई जायेगी, विभिन्न सॉफ्टवेयर जैसे SPSS, R, MINITAB एवं PYTHON का अनुप्रयोग शोध में कैसे किया जा सकता है पर भी जानकारी दी जायेगी। 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में एक दिन शोध पत्र प्रस्तुतीकरण का भी रखा गया है। इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों की सीमा रखी गई है।
कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु प्रो० ओ० के. बेलवाल, कार्यशाला संयोजक एवं डा. लाखन सिंह, आयोजन सचिव हैं। कार्यशाला आयोजन समिति मे डा. अंकित कपरवाण, डा. निधि नौटियाल, डा. पुष्पा पंवार डा. जगदीश प्रसाद पुरोहित , डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ नितिन काम्बोज एवं डॉ सुभाष बहु‌‌गुणा को सम्मिलित किया गया है।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला हेतु अर्थ एवं संख्यानिदेशालय उत्तराखंड, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एवं जनगणना कार्य विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है।