चमोली-चारधाम यात्रा एवं फायर सीजन के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों का किया गया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज दिनांक 09.05.23 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह द्वारा चारधाम यात्रा एवं फायर सीजन के दृष्टिगत पुलिस लाइन गोपेश्वर में आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों का औचक निरीक्षण किया गया। महोदया द्वारा सभी आपदा उपकरणों की बारीकी से जाँच करते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को समय-समय पर चार्ज करने, उपलब्ध टैण्टों को दुरुस्त हालत में रखने बैट्री से चलने वाले हैड लाइट, टॉर्च आदि में उत्तम किस्म की बैटरी लगवाए जाने, वुड कटर एवं स्टोन कटर के ब्लेड आदि की अतिरिक्त व्यवस्था करने, पुलिस लाइन में उपलब्ध आपदा उपकरणों को सभी थानों में आवश्यकतानुसार वितरण करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए। तत्पश्चात महोदया द्वारा आपदा सम्बन्धी उपकरणों (टावर लाइट, टॉर्च, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेन कोट, स्ट्रेचर, रस्सी, गैंती, फावड़ा, वुड/स्टोन कटर आदि) को तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कम से कम समय में बचाव एवं राहत कार्यों को प्रारम्भ किया जा सके।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री आनन्द सिंह रावत व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।