खेल विभाग पौड़ी द्वारा विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए श्रीकोट स्टेडियम में कोच नियुक्त किए गए

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल – खेल विभाग पौड़ी गढ़वाल द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई से श्रीकोट स्टेडियम में आयु वर्ग अनुसार विभिन्न खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए कोच नियुक्त किए गए हैं जिसमें संगीता चमोली वालीबॉल, दीपक चमोली क्रिकेट, जगमोहन सिंह फुटबॉल, विकास शाह को एथलेटिक्स कोच के रूप में नियुक्त किया गया है जो भी इच्छुक खिलाड़ी इन खेलों की कोचिंग लेना चाहतें हैं वे अपनी एक फोटो,आधार कार्ड की कॉपी के साथ साथ निश्चित वार्षिक शुल्क जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विभाग द्वारा इसके लिए समय सारणी गर्मियों में प्रातः 05:30 बजे से 08:00 बजे तक सांय 4 बजे से 6:30 बजे तक सर्दियों में प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक तथा सांय 03:30 बजे से 6 बजे तक निर्धारित किया है। खेल कल्याण समिति के अध्यक्ष/संस्थापक संजय कुमार फौजी ने खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रोत्साहित करने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विभाग के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए विभाग से एथलेटिक्स हेतु 400 मीटर ट्रेक को और बेहतर बनाने की अपील की है जिसमें कि घास और पत्थर अधिक होने के कारण अक्सर एथलेटिक प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। खेल कल्याण समिति खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न खेलों को खेलने के लिए सामूहिक रूप से खेल संसाधन उपलब्ध कराएगी गौरतलब हो कि समिति द्वारा श्रीकोट गंगानाली में पिछले तीन चार सालों से खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल संसाधन सामूहिक रूप से उपलब्ध कराया जाता है साथ ही समय समय पर विभिन्न खेलों की विद्यालयी स्तर नि:शुल्क खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है।