शिक्षा विभाग पौड़ी व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की संयुक्त तत्वधान में शिक्षक अभिव्यक्ति मेला आयोजित किया गया

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल – आज दिनांक 9 मई 2023, को शिक्षा विभाग व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में बीआरसी पौड़ी में पौड़ी ब्लाक के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के साथ शिक्षक अभिव्यक्ति मेला (अभिव्यक्ति: शिक्षण अनुभवों की) आयोजित किया गया. शिक्षक अभिव्यक्ति मेला में 32 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. इसके अतिरिक्त उपशिक्षा अधिकारी व बी. आर. सी. व सी. आर. सी. उपस्थित रहे. पिछले छः महीनों से प्रधानाध्यापकों के साथ कार्यशाला व विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालयी प्रक्रियाओं पर निरंतर संवाद करते रहे हैं. इसमें मुख्यतः चार थीमों सुबह की सभा, पढ़ने की घंटी, भाषा समृद्ध वातावरण व बाल शोध मेला/ बाल साहित्य सृजनात्मक मेला पर कार्य किया. इसके अलावा बुनियादी भाषा( हिंदी व अंग्रेजी) व गणित पर भी शिक्षकों ने कार्य किया है.
शिक्षकों ने सात समूह बनाकर “शिक्षक अभिव्यक्ति मेला” में इन थीमों के 7 स्टाल लगाये. जिसमें उन्होंने बच्चों के साथ किये कार्य, प्रत्येक थीम पर बनाये गए टी एल एम्, चार्ट पर लिखे बच्चों व स्वयं के अनुभव आदि प्रस्तुत किये. प्रतिभागियों व उप शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने प्रत्येक स्टाल का भ्रमण कर सवाल जबाव के माध्यम से प्रधानाध्यापकों के अनुभवों को जाना तथा उन्हें सुझाव भी दिए. इस दौरान उप शिक्षा अधिकारी काफी सक्रिय रहे तथा विचार-विमर्श व प्रश्नों के द्वारा सार्थक चर्चा करते रहे. इसके अलावा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन ने पुस्तकालय का एक कोना लगाया जिसमें बाल साहित्य व शिक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित पुस्तकों को रखा गया. विभिन्न पोस्टरों का कोना भी लगाया गया. आखिर में फीड बेक सेशन के दौरान पुनः चार थीमों पर सवाल जबाव के माध्यम से चर्चा की गयी. जिसमें प्रतिभागियों ने बताया कि इन प्रक्रियाओं को विद्यालय में कब व कैसे किया जाता है, कौन सी प्रतिक्रिया प्रभावी होती है और कब नहीं, इन प्रक्रियाओं के महत्व व इनके उद्देश्यों को भी स्पष्ट किया. मेले की खास बात यह रही कि मंच संचालन व अन्य व्यवस्था शिक्षकों द्वारा ही किया गया।
आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी सावेद आलम, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन बैंगलोर से मीरा प्रभु, विकास बडथ्वाल, बीआरसी समन्वयक नवीन डोभाल, प्रदीप अथ्वाल,माधव गैरोला,पूजा, नरेश, श्वेता कठैत,सम्पूर्णा जुयाल, महेश गिरि, मींमाशा, अजय सेमवाल, श्रीचंद आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्णा नंद जुयाल, व महेश गिरि ने सयुंक्त रूप से किया।