देवभूमि में आकर तीर्थस्थलों व माँ गंगा का करें सम्मान, गंदगी फैलाकर न करें अपमान।

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – तीर्थस्थलों व गंगा घाटों पर हरियाणा एवं झारखण्ड के युवकों को शराब पीकर हुड़दंग करना पड़ा भारी।
मिशन मर्यादा के तहत पौड़ी पुलिस ने हुड़दंग कर रहे 07 युवकों के विरूद्ध की कड़ी कार्यवाही।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में एवं वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए जनपद की थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 07 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गयी। जनपद में उक्त अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।