17 मई को श्रीनगर के पोराणिक कमलेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक पर्यटन सर्किट का होगा भूमि पूजन – डॉ. धन सिंह रावत

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आजकल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं उसके बावजूद भी वह लगातार श्रीनगर विधानसभा के विकास कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही वह लगातार वर्चुअल माध्यम से आम जनता के साथ साथ भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी बराबर जुड़ते रहते हैं इसी के तहत उनके द्वारा आज एक वर्चुअल बैठक श्रीनगर विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर श्रीनगर मंडल के अंतर्गत रहने वाले भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ली गई जिसमें उन्होंने सबकी कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की और चार धाम यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में भी बताया साथ ही उन्होंने बताया कि 17 मई को कमलेश्वर मंदिर, धारी देवी मंदिर और देवलगढ़ आदि मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिए कमलेश्वर मंदिर के प्रांगण में भूमि पूजन किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने हेतु सुझाव भी लिए उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भूमि पूजन के अवसर पर कीर्तन मंडली, समस्त बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी ,मोर्चों के पदाधिकारी एवं प्रत्येक व्यक्ति को घर-घर में पत्रक के माध्यम से निमंत्रण देने हेतु भी कहा ,भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी वर्चुअल माध्यम से माननीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए धन्यवाद करते हुए 17 मई को होने वाले भूमि पूजन को भव्य बनाने का आश्वासन दिया – गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ,पौड़ी गढ़वाल ll