उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय रिखणीखाल में प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन कार्यपद्धती की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – जनपद पौड़ी के विकासखंड रिखणीखाल उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विस्तृत रूप से ऑनलाइन कार्यपद्धती की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें समस्त कार्मिकों व अध्यापकों को ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।आईएफएमएस पोर्टल पर फेसलेस, कैशलेस, पेपरलेस प्रणाली के तहत एचआरएमएस मॉड्यूल में विकसित ऑनलाइन व्यवस्था के बारे में जानकारी हेतु उपशिक्षा अधिकारी , रिखणीखाल द्वारा विकास खंड रिखणीखाल के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों की 2 दिवसीय कार्यशाला जो कि दिनांक 01 व 2 मई को बीआरसी व जीआईसी रिखणीखाल के सभागार में आयोजित की गई थी का समापन 2 मई को हो गया है।
पहले दिन सीआरसी द्वारी, धामधार,व ढोंटियाल के अध्यापकों तथा दूसरे दिन सीआरसी चुरानी, किल्बों, ढाबखाल व गुनेड़ी के समस्त अध्यापकों ने प्रतिभाग कर आईएफएमएस पर एचआरएमएस मॉड्यूल के ऑनलाइन पेपरलेस व्यवस्था की जानकारी ली। प्रशिक्षण की अध्यक्षता खंड/उपशिक्ष अधिकारी रिखणीखाल अजय कुमार चौधरी ने की उनके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि नए शासनादेशानुसार 01 अप्रैल 2023 से समस्त प्रकार के अवकाशों का आवेदन, क्लेम आवेदन, जीपीएफ अग्रिम आदि लेने हेतु अध्यापको को ऑनलाइन अपनी आईडी से आवेदन करना होगा तथा ऑनलाइन ही संबंधित अधिकारी द्वारा आवेदन की जांच पड़ताल कर ऑनलाइन ही स्वीकृति भी दी जाएगी। सभी को स्कूल से ही अपने आवेदन अपलोड करने होंगे । इस व्यवस्था की तहत किसी भी अध्यापक कर्मचारी को अनावश्यक रुप से कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उनके द्वारा बताया गया कि सभी अध्यापको व कर्मचारियों की ई – सर्विस बुक ई- जीपीएफ बुक तैयार की जारी है ,जिसे सभी कर्मचारी अध्यापक अपनी आईडी पर ही अपने मोबाइल पर देख सकेंगे कार्यालय द्वारा समस्त अध्यापक कार्मिकों के अवकाश को ऑनलाइन कर दिया गया है । क्योंकि यह व्यवस्था शुरुआती चरण में हैं इसलिए एक माह यानी की मई 2023 तक ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी आवेदन स्वीकार होंगे। तत्पश्चात 1 जून 2023 से यह व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन सुचारु हो जाएगी ।
इस संदर्भ में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय रिखणीखाल के प्रधान सहायक सुजीत रावत व अमित चौहान,वरिष्ठ सहायक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन कार्य पद्धति के बारे में विस्तृत रूप से समस्त कार्मिकों अध्यापकों को ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अजय रावत,सौरभ आर्य,प्रशांत शर्मा,राजू रावत, अनुराग बिष्ट,पंकज रावत,मोहन सिंह नेगी (प्रधानाध्यापक), बी.पी.कोहली प्रधानाचार्य,रविन्द्र रावत,दीपक नेगी आदि ने सहयोग किया ।