चमोली- पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव थाना गोविन्द घाट का किया गया औचक निरीक्षण, सुरक्षा एवं यात्रा व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल नेतृत्व में जनपद में श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा निर्बाध रुप से चल रही है। दिनांक 20.05.2023 को सिक्खों के पवित्र धाम श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट यात्रियों के दर्शनार्थ खोले जाने है। श्री हेमकुण्ड साहिब की सकुशल एवं सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्ध करने के परिपेक्ष्य में आज दिनांक 01.05.2023 को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गोविन्दघाट में यात्रा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह को यात्रा से पूर्व श्री हेमकुण्ड साहिब पैदल यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सीजनल चौकियों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किए जाने, सभी आधारभूत सुविधाएं शौचालय, पानी, भोजनालय व सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा गोविन्दघाट गुरद्वारे के प्रबन्धक श्री सेवा सिंह से मुलाकात कर यात्रा तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, उपाधीक्षक आपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।