पर्यटन पुलिस चमोली पेश करती अतिथि देवो भवः की मिसाल

 

उत्तराखण्ड पुलिस का स्लोगन मित्रता सेवा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से चमोली पुलिस मित्रता का व्यवहार कर सुरक्षा और सेवा दोनों मुहैया करा रही है।
चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए पर्यटन पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों के साथ ख़ासकर बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सहायता, यात्रा रूट, पर्यटन स्थलों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ चमोली के पर्यटन पुलिस के कर्मी ‘अतिथि देवो भवः’ की धारण को साकार कर रही है। अपने कार्यों से पर्यटकों का दिल जीत रही है।
फिर चाहे वह पर्यटकों को जनपद के यात्रा रुटों एवं पर्यटन स्थलो की जानकारी प्राप्त करना हो। बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सहायता करना हो, या दिव्यांग तीर्थ यात्रियों को मन्दिर में दर्शन कराना हो, यह सभी जिम्मेदारी पर्यटन पुलिस बखूबी निभा रही है।