सहसपुर- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान ने संयुक्त संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत जस्सोवाला बहुल ग्राम पेयजल योजना निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया।
पेयजल योजना निर्माण कार्य ₹ 391.73 लाख की लागत से कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिससे ग्राम जस्सोवाला, लखनवाला नेवट, लखानवाला खास की लगभग 7000 की आबादी लाभान्वित होगी और उन्हें स्वच्छ पेयजल प्राप्त होगा।
योजना के अंतर्गत नलकूप पंप हाउस मरम्मत, राइजिंग मैन, पाइप लाइन बिछाने, पंपिंग प्लांट सामग्री की आपूर्ति, एवं तत्संबंधी कार्य किए जायेंगे।
इसके अलावा घरेलू संयोजन के साथ साथ ही कंजर्वेशन वर्क के अंतर्गत सोकपित निर्माण, सेमी सर्कुलर ड्रेन निर्माण, चाल – खाल निर्माण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, रीचार्जपीट का कार्य और पशुचराई का निर्माण कार्य भी सम्मिलित हैं
क्षेत्रवासियों ने इस दौरान दोनों विधायकों का धन्यवाद व्यक्त किया।
विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा की भारत के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है और उत्तराखंड में इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। विधानसभा सहसपुर में भी पेयजल की समस्या निवारण हेतु प्रत्येक क्षेत्र में योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। 2024 तक प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों समेत विकासनगर ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह ,ग्राम प्रधान सुदेश देवी, प्रवीण सैनी, मंडल महामंत्री सुमित सैनी, बीडीसी रेखा आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।