*विकासखंड खिर्सू के प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई*

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल – जनपद पौड़ी के विकास खण्ड खिर्सू प्राथमिक शिक्षक संघ ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित अतिथि बेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई।
सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर सेवा में रहते हुए शिक्षा की बेहतरी के लिए किए गए उनके सराहनीय प्रयासों की सराहना की गई।
शिक्षा शास्त्र 2020, 21और 22 में सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।
जिसमें सुभाषिनी भट्ट, उर्मिला नौटियाल, सरोजिनी ममगाई, रेखा मिश्रा, पूर्णिमा वाजपेयी, रमेश चंद्र नौटियाल, हेमंत मिश्रा, पुष्पा डोबरियाल, विजया पुरी, दीपा नेगी, उर्मिला पवार, विश्वेश्वरी तोमर, उषा घिल्डियाल, सुषमा चंदोला, पुष्पा मेवाड़, आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा की बेहतरी के लिए किए गए सफल प्रयासों की सराहना की गई उन्होंने कहा कि आगे भी शिक्षा की बेहतरी में उनका योगदान मिलता रहेगा इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने संगठन आभार व्यक्त किया और सेवा कार्यकाल के अपने अनुभव साझा किए।
राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रेखा नेगी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि को भी की वजह से 2020 और 21 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का विदाई समारोह नहीं हो पाया था।
इसलिए इस वर्ष 3 शिक्षा सत्रों में हुए सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर रेखा नेगी,संजय कठैत, आनंद सिंह पवार, धीरेंद्र घिल्डियाल, सरफराज अहमद, संगीता फरासी, अनीता गोसाई, वंदना उनियाल, रेनू भट्ट ,कुसुम काला, पूनम उनियाल, मुकेश बहुगुणा, अनुज नौडियाल, बृजमोहन मेवाड़, गीता उनियाल, संध्या कोठियाल, पूनम काला, आशा पुंडीर,शैलेंद्र न्याल ,कैलाश धारकोटी, बीना नेगी, अरुणा राजपूत, उर्वशी चौहान, मीनाक्षी, जयश्री, रश्मि बहुगुणा,पदमा मनोड़ी, विनीता पैन्यूली, प्रकाश रावत,चारू, मीनाक्षी, गीता गिरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं इस सेवानिवृत्त विदाई कार्यक्रम में मौजूद रहे।