पर्यटन के रूप में उभर रहा है खिर्सू डॉ०धन सिंह रावत

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

खिर्सू/श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ०धन सिंह रावत खिर्सू मंडल और श्रीनगर मंडल के दो दिवसीय भ्रमण पर है जिसमें उन्होंने आज खिर्सू (माण्डाखाल) के प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया डॉ. रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाओं को तलाशने और तराशने का काम राज्य की सरकार बखूबी से कर रही है कहा कि रोजगार की एक राह पर्यटन के क्षेत्र से भी होकर निकलती है, डॉ. धन सिंह रावत ने आज चौबट्टा में प्रस्तावित पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण भी किया साथ ही प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा बाल वाटिका के बच्चों को सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण एवं प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया और अंत में डॉ. रावत ने प्राथमिक विद्यालय नौगांव के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी शिलान्यास किया। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ०धन सिंह रावत ने बताया कि शिक्षा के स्तर को हर स्तर से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ०धन सिंह रावत के साथ इस अवसर पर भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ,भाजपा पौड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पाबों मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी ,यूसीबी के चेयरमैन मातवर सिंह रावत, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल , नरेंद्र रावत ,अनिल भंडारी आदि लोग मौजूद रहे– गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ,पौड़ी गढ़वाल।