वन आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के दृष्टिगत सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा V.C के माध्यम से ली गोष्ठी

 गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – दिनांक 09 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के द्वारा वन विभाग के अन्तर्गत लिखित परीक्षा-2022 में शान्ति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम गोष्ठी की गयी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निम्न दिशा निर्देश दिये गये:-
जनपद पौड़ी गढ़वाल के 44 परीक्षा केन्द्रों (पौड़ी-09, श्रीनगर-13 एवं कोटद्वार-22) में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी|
थाना प्रभारी (कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी) अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस भर्ती परीक्षा में विशेष सतर्क दृष्टि बनाकर फ्लाईंग स्क्वाड के साथ पूरे दिन अपने अपने थाना क्षेत्रों में राउण्ड पर रहेंगे।


निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई को परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग फ्रिसकिंग करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर कार्मिकों को नियुक्त करेगें। जो लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिबन्धित वस्तुओं (मोबाईल, फोन, बटन, कैमरा, ब्लूटूथ, पैन कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) की चेकिंग करेंगे। परीक्षा को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुये परीक्षा केन्द्रों के बाहर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाये रखेंगे।
परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटीरत्त पुलिस कार्मिकों को पारदर्शी रहकर निर्धारित वर्दी में समय 09:00 बजे से पूर्व केन्द्रों पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
ड्यूटीरत पुलिस बल द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर पूर्णतया शान्ति व्यवस्था बनायी रखी जायेगी। इस हेतु सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त मजिस्ट्रेटों को अपेक्षानुसार आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही के उपरान्त ही अपने ड्यूटी प्वाइन्ट से प्रस्थान करेंगे।
सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ड्यूटी में जाने से पूर्व उपरोक्त दिये गये निर्देशों पालन करने हेतु भली-भाँति ब्रीफ कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।