सहसपुर- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत 3 पेयजल योजना निर्माण कार्यों का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम विधायक ने सुद्धोवाला पम्पिंग पेयजल योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
सुद्धोवाला में पेयजल योजना का कार्य ₹ 466.87 लाख की धनराशि से पूर्ण होगा, जिससे ग्राम पंचायत सुद्धोवाला की लगभग 3000 जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा।
योजना के अंतर्गत सुद्धोवाला में 150 किलो लीटर के दो आरसीसी ऊर्ध्व जलाशय और 2 नलकूप का निर्माण किया जाएगा।
इसके बाद विधायक ने ग्राम रामसावला में अब्दुल्लापुर पम्पिंग पेयजल योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
योजना का कार्य ₹ 183.72 लाख की लागत से पूर्ण किया जाएगा, जिससे ग्राम अब्दुल्लापुर, धूमनगर, कुतुबपुर, करीमपुर, रामसावाला और बिनसपुर के लगभग 2000 निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
योजना के तहत 1 नलकूप का निर्माण और क्षेत्र में पूर्व में निर्मित 150 किलोलीटर क्षमता के आरसीसी ऊर्ध्व जलाशय का मरम्मत कार्य सम्मिलित हैं।
तत्पश्चात विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बिरसनी – नाहड़ गुरुत्व पेयजल योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बिरसनी नाहड़ में ₹ 140.91 लाख की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लगभग 700 लोग लाभान्वित होंगे।
योजना के तहत पूर्व में निर्मित 20 किलोलीटर और 30 किलोलीटर के आरसीसी ऊर्ध्व जलाशय की मरम्मत की जाएगी व श्रोत पर बीएफजी एवं रफनिंग फिल्टर का निर्माण और तत्संबंधी कार्य किए जायेंगे।
तीनों पेयजल योजनाओं के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने व घरेलू संयोजन के साथ साथ ही कंजर्वेशन वर्क के अंतर्गत सोकपित निर्माण, सेमी सर्कुलर ड्रेन निर्माण, चाल – खाल निर्माण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, रीचार्जपीट का कार्य और पशुचराई का निर्माण कार्य भी सम्मिलित हैं
क्षेत्रवासियों ने इस दौरान विधायक द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया।
विधायक ने कहा की भारत के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है और उत्तराखंड में इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। विधानसभा सहसपुर में भी पेयजल की समस्या निवारण हेतु प्रत्येक क्षेत्र में योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। 2024 तक प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है।
इस दौरान उत्तराखंड जल संस्थान के एसडीओ बीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता विवेक समेत ग्राम सुद्धोवाला में ग्राम प्रधान मुनेश देवी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चद्रपाल सिंह पुंडीर, सुभाष चंद, राहुल पुंडीर, सावन पुंडीर, पंकज गुसाईं, खेम सिंह रावत, वीके शर्मा, संजीव मिन्हास, धीरेंद्र तोमर, पद्मा गुप्ता , हुकुम रावत , सुषमा देवी आदि
ग्राम रामसावाला में यशपाल नेगी, ग्राम प्रधान बबली चौधरी, रकम सिंह चौधरी, तारा चंद, राम सिंह, धर्म सिंह आदि
ग्राम बिरसनी में ग्राम प्रधान बनार सिंह, सहसपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, यशपाल नेगी, भगवती बेलवाल, राजपाल सिंह, संदीप कुमार, आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।