पौड़ी में कोरोना के दो संक्रमित, जिले में हैं पर्याप्त संसाधन

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – पौड़ी में कोरोना के दो मरीज मिले हैं जिनमें कोरोना के सामान्य लक्षण पाये गये हैं जिसमें एक केस पाबौं ब्लाक और एक केस कल्जीखाल ब्लाक में सामने आया है।

वर्तमान में राज्य समेत पूरे देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। यदि कोरोना के खिलाफ जिले में संसाधनों की बात करें तो जनपद में कोरोना से लड़ने के लिये पर्याप्त संसाधन मौजूद है,जनपद में टैस्ट रैपिड ऐंटिजन और आरटीपीसीआर दोनो ही प्रकार से हो रहे हैं। अस्पतालों में दवा और आक्सीजन की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में हैं। जनपद में डी टाईप के 998 सिलेंडर , बी टाईप के 722 तथा आक्सीजन कनसन्ट्रेटर 1043 , साथ ही जिले में 15ऑक्सीजन के प्लांट हैं। जिले में नोडल अधिकारी कोविड 19डाॅक्टर सौरभ बौठियाल ने बताया कि जनपद में प्रतिदिन कोरोना के केसों की निगरानी की जा रही है, सभी संक्रमितों से संपर्क कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। वर्तमान में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सभी एस0ए0आर0आई/आई0एल0आई0 रोगियों की सैम्पलिंग और निगरानी की जा रही है। यदि केसों में बढ़ोतरी होती है तो संक्रमण रोकने हेतु आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जायेगी।