बाल संस्कार केंद्र में मनाया गया श्री राम नवमी पर्व, बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी की महिमा भी बताई

देहरादून -दीपाली फाउंडेशन संस्था के मुख्य कार्यालय रोचीपुरा और बाल शिक्षा संस्कार केंद्र करनपुर में कन्या पूजन कर रामनवमी पर्व मनाया गया , इस अवसर पर दीपाली फाउंडेशन बाल शिक्षा संस्कार केंद्र संयोजक निमिषा आनंद जी, दीपाली शुक्ला ने नवरात्रि का व्रत सेवा बस्ती के बच्चों के साथ भोजन मंत्र कर प्रसाद ग्रहण किया, इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष प्रीती शुक्ला और दीपाली शुक्ला ने सेवा बस्ती के बच्चों को पाठ्य सामग्री व फल आदि वितरित कर राम नवमी का पर्व मनाया,
इस अवसर पर संस्था के अन्य सभी संस्कार केंद्र में आज रामनवमी के उपलक्ष में कंचका पूजन कर राम नवमी का पर्व मनाया गया,

दीपाली फाउंडेशन अध्यक्ष प्रीती शुक्ला ने कहा कि दीपाली बाल संस्कार केंद्रों में धार्मिक व राष्ट्रीय त्यौहार मनाए जाते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को सभी खुशियां मिले। बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी की महिमा भी बताई गई।
इस अवसर पर दीपाली संस्कार केंद्र की सभी शिक्षिकाओं ने अपने अपने संस्कार केंद्र पर हमेशा की तरह पर्व का महत्व बताते हुए श्री राम नवमी का पर्व संपन्न किया…!!