बिजनौर -अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिजनौर इकाई की मासिक बैठक संपन्न , बैठक में पर्यावरण ,महिला जागरण, संगठन का तहसील स्तर तक विस्तार व महिला इकाइयों का अलग से गठन और ग्राहक जागरण अभियान, स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई ,
प्रांतीय संगठन मंत्री भूपेश त्यागी जी ने ग्राहक पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि किसी भी अर्थव्यवस्था में ग्राहक की भूमिका एक राजा की तरह होती है किंतु यहां ग्राहक का शोषण कई तरह से किया जा रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य संगठित ग्राहक शक्ति खड़ी कर शोषण मुक्त समाज की रचना करना है। जनपद में अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई और आगे विस्तार हेतु कार्ययोजना भी बनाई गई। सदस्यता अभियान को प्रान्त में और तेज गति से चलाने का निर्णय लिया गया। संगठन का विस्तार तहसील स्तर तक कर अलग से महिला इकाइयों का गठन कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है,
बैठक में प्रांत संगठन मंत्री भूपेश त्यागी, प्रांत आयाम प्रमुख सौरभ चौधरी ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संजीव चौधरी ,जिला अध्यक्ष निपेंद्र राना, जिला कोषाध्यक्ष रोहित विश्नोई ,उपाध्यक्ष रीगल चौधरी ,अंकित सितारा सहित जिले के अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया