विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलानी, सोरना और चांदपुर में पूजार्चन कर पेयजल योजना निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।

सहसपुर- विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलानी, सोरना और चांदपुर में पूजार्चन कर पेयजल योजना निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।

ढलानी में ₹ 83.57 लाख की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य संपन्न होगा। जिस से ग्राम ढलानी, किंसवाल, आमबाग, देवीधार, कंडवाला, ढालडा, तरोली, मलेथा, देवली, झोलावाला, बड़ीखाल, और टुंडकी की लगभग एक हजार जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा ।

दूसरी ओर ग्राम पंचायत सोरना पेयजल योजना का निर्माण कार्य ₹ 191.66 लाख की धनराशि से पूर्ण होगा जिससे क्षेत्र के लगभग 2500 ग्रामवासी लाभान्वित होंगे। सोरना पेयजल योजना का लाभ ग्राम सोरना अपर, लोअर, गोडरिया, और डोभरी के निवासियों को मिलेगा।

चांदपुर खुर्द पेयजल योजना का निर्माण कार्य ₹ 234.32 लाख की लागत से पूर्ण किया जाएगा। जिसे क्षेत्र की लगभग एक हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी।

योजना में सतही जलाशय निर्माण, नलकूप निर्माण कार्य, पाइप लाइन बिछाने का कार्य, घरेलू जल संयोजन , तत्संबंधी कार्य आदि सम्मिलित हैं। इसके अलावा कंजर्वेशन कार्यों के अंतर्गत सोक पिट, सेमी सर्कुलर ड्रेन निर्माण, चाल खाल निर्माण, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, रिचार्ज पिट निर्माण, पशुचराई का निर्माण कार्य आदि भी सम्मिलित हैं।

विधायक ने कहा की हर घर तक जल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर हैं। विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में उन्होंने पेयजल योजनाओं का शुभारंभ किया है और आगे भी कई योजनाओं का शुभारंभ उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा की 2024 तक प्रत्येक घर को नल से जोड़ा जाना ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का लक्ष्य हैं। ताकि कोई भी घर पेयजल से अछूता न रहें। उन्होंने कहा की पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर संबंधित ग्रामवासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और पेयजल की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी। विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों को समय के साथ पेयजल योजना के निर्माण कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने विधायक का आभार और धन्यवाद वक्त किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों समेत ग्राम प्रधान ढलानी शशि रौंछेला, सुनील रौंछेला, अरविंद सोलंकी, सहसपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, तुम्मन सिंह, भगत सिंह, बाबूराम कटारिया, संजय नौटियाल आदि जनप्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।