गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल :- विश्व टीबी दिवस के मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज परिसर से श्रीकोट बाजार होते हुए बेस चिकित्सालय तक जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया और खुद रैली में चलकर जन-जागरूकता रैली का हौसला बढ़ाया। छात्र-छात्राओं ने हारेगा टीबी जीतेगा भारत जैसे कई स्लोगनों के साथ जागरूकता अभियान चलाया।
मेडिकल कॉलेज में आयोजित जन-जागरूकता रैली से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निक्षय वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो वाहन क्षेत्र में सैंपल सहित अन्य कार्यो में लाने का काम करेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करना है, इस उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम जनता की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर जन-जागरूकता रैली निकाले जाने की सराहना की। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वी-डॉट् का भी लांच किया। जिसके माध्यम से टीबी के मरीजों की देखभाल किये जाने के साथ ही मरीजों की नियमित दवा खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। टीबी दिवस पर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता का भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ पौड़ी को एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा टीबी जागरूकता के बनाये गये पोस्टरों पर एक जागरूकता बुकलेट छापने के निर्देश दिये। पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस बेच के प्रीती जोशी, प्रीती कन्याल, प्रियंका बिष्ट, प्रियंका पटेल ने प्रथम, बेच 2020 के आंकाक्षा, हिमांशी, कंचन जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने विश्व टीबी दिवस पर आयोजित जागरूकता रैली कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। कहा कि उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज पूरा योगदान देगा। कहा कि मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों द्वारा निक्षय मित्र बनाकर टीबी के मरीजों को पौष्टिक किट देने का काम किया जा रहा है। अंत में टीबी चेस्ट, बाल रोग, कम्युनिटी मेडिसिन, माइ्रकोबायोलॉजी एवं चिकित्सा परिवार कल्याण द्वारा सीएमई का आयोजन किया। इस मौके पर सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार, एसीएमओ डॉ रमेश कुंवर, सहकारी बैंक के अध्यक्ष मातबर रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र धिरवाण, एसडीएम अजयवीर सिंह, टीबी चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ. विक्की बक्सी, बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. व्यास राठौर, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. मोहित सैनी, आदि मौजूद थे।