जनपद पुलिस द्वारा नवरात्रि व रमजान के पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु ली पीस कमेटी की मीटिंग

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल :- प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल सुखवीर सिंह द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों को नवरात्रि व रमजान पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, पीस कमेटी, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यो के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों थाना प्रभारियों ने गोष्ठी का आयोजन किया। इसी क्रम में श्रीनगर कोतवाली प्रभारी रवि सैनी द्वारा कोतवाली परिसर में गोष्टी आयोजित की गई नवरात्रि व रमजान पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नवरात्रि व रमजान पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी जन सामान्य से नवरात्रि रमजान पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने, त्यौंहार के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करने, यातायात के नियमों का पालन करने, सोशल मीडिया में अपनी पोस्टों के सम्बन्ध में संवेदनशीलता बनाए रखने व किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दिए जाने हेतु बताया गया। गोष्ठी के दौरान सभी लोगों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।