Share this Post
चमोली -हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों को लेकर चौकी प्रभारी ने ली जवानों की मीटिंग, तैयारियों की हुई समीक्षा।
आगामी हेमकुंड साहिब यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चौकी प्रभारी घांघरिया अमनदीप सिंह ने यात्रा हेतु ड्यूटीरत जवानों की मीटिंग ली। बैठक में हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान घांघरिया और आसपास के क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, एसडीआरएफ और अभिसूचना विभाग के जवान शामिल रहे।
चौकी प्रभारी श्री अमनदीप सिंह ने सभी कर्मियों से यात्रा के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने और सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन स्थिति से निपटने की योजना, तथा विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
चौकी प्रभारी ने विशेष रूप से एसडीआरएफ कर्मियों को किसी भी संभावित आपदा या आपातकालीन स्थिति के लिए हर समय तैयार रहने को कहा। वहीं, अभिसूचना विभाग को यात्रा से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर साझा करने के निर्देश दिए गए। पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सहायता करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।
चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने जोर देते हुए कहा कि यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना सभी बलों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रभावी संचार और समन्वय बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

By admin